spot_img

बिना पास नहीं होगी कुम्भ में आने की अनुमति, मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन पर दिया बड़ा बयान।

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ कर दिया है आने वाले कुंभ मेले में सीमित लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा, ऐसा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। यह साफ कर दिया कि बिना पास किसी को भी कुंभ में आने की इजाजत नहीं होगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमित की संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार पर्याप्त व्यवस्था कर रही है। सरकार के पास वेंटिलेटर की कोई कमी नहीं है, जहां आवश्यकता है वहां उनको दिया जा रहा है। इसके अलावा ऑक्सीजन बेड भी बढ़ाने को कहा गया है। रही बात लॉकडाउन की तो फिलहाल ऐसा उनका कोई विचार नहीं है। जहां रोगी अधिक होंगे, वहां संबंधित जिले के जिलाधिकारी उसकी रूपरेखा बनाकर नियंत्रित करेंगे। उन्होंने कुंभ पर स्थिति साफ कर दी, कहा अगले साल निर्धारित समय पर कुंभ का आयोजन होगा। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उसी मानकों के आधार पर होगा। संक्रमण ना फैले इसके लिए सीमित संख्या पर ही जोर दिया गया है। ताकि सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके। इसके अलावा जो भी श्रद्धालु बाहर से आएंगे, उन पर पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कोरोना जांच रिपोर्ट होनी चाहिए।
उन्होंने चारधाम ऑल वेदर रोड की चौड़ाई को साढ़े सात मीटर करने के लिए जल्द केंद्र को प्रस्ताव भेजने की बात कही।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!