spot_img

केवी एयरफोर्स और एसआर ने जीता श्री राममूर्ति मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट


बरेली। श्री राममूर्ति मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच हुए। पहले मैच में केवी एयरफोर्स में 20 ओवर में 120 रन बनाए। अभय ने 31 और शेखर ने 20 रन बनाए। सेंट फ्रांसिस की टीम 116 रन ही बना सकी। केवी एयरफोर्स के लिए आयुष ने 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में एसआर इंटरनेशनल ने 20 ओवर में 162 रन का स्कोर खड़ा किया। ओम अग्रवाल ने 62 और अभिरूप ने 43 रन बनाए। डीपीएस की टीम मात्र 35 रनों पर ऑल आउट हो गई। अभिरूप ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिए। इस दौरान मनीष सिंह, सोवन मोहंती, संतोष खरे, ओ पी कोहली आदि मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!