Lakhimpur Kheri Violence : केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे के खिलाफ मिला सबूत, यूपी पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से मांगी मदद

184
आशीष मिश्रा
खबर शेयर करें -

लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले में नामजद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ पुलिस को अहम सबूत मिले हैं। अभी तक राज्यमंत्री यह दावा कर रहे थे कि उनका बेटा घटनास्थल पर नहीं था, मगर पुलिस को जो सबूत मिले हैं, उनमें यह साफ है कि आशीष मिश्रा उस दिन घटनास्थल पर अंकित दास की फॉर्च्यूनर कार में मौजूद था। इसके बाद से ही अब पुलिस सरगर्मी से आशीष मिश्रा और अंकित दोनों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  किशोर को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की गई थी वारदात
क्राइम ब्रांच में नहीं हुआ हाजिर

पुलिस ने गुरुवार को आशीष मिश्रा के घर पर क्राइम ब्रांच के सामने शुक्रवार सुबह 10 बजे हाजिर होने के लिए नोटिस चस्पा किया था, मगर वह क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ। ऐसे में अब बताया जा रहा है कि पुलिस आशीष मिश्रा को फरार घोषित कर सकती है और उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश डालेगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस ने आशीष की लोकेशन ट्रेस कर ली है, मगर वह लोकेशन बार-बार बदल रहा है। कल गुरुवार को उसकी लोकेशन नेपाल बॉर्डर के पास की आ रही थी जो शुक्रवार सुबह उत्तराखंड की दिख रही थी। यूपी पुलिस इस मामले में उत्तराखंड पुलिस की भी मदद ले रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां सड़क किनारे जंगल में पड़ा मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।