अल्मोड़ा के भूमि संरक्षण अधिकारी ने महिला को छेड़ा, जानिए फिर क्या हुआ

222
खबर शेयर करें -

 

अल्मोड़ा : जिले में एक अधिकारी ने महिला से छेड़छाड़ कर दी। मामला संज्ञान में आने के बाद जिले में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भी भेज दिया।
भिकियासैंण ब्लॉक में कृषि विभाग में तैनात भूमि संरक्षण अधिकारी अश्विनी गौतम पिछले करीब चार साल से यहां तैनात हैं। पुलिस के अनुसार गत दिवस पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गौतम उसके घर में घुस गए और उससे छेड़छाड़ करने लगे। सोमवार को महिला ने भतरौजखान थाने में भूमि संरक्षण अधिकारी गौतम के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस भी इस मामले से हैरान रह गई। लेकिन तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही गौतम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि उक्त अधिकारी का कोरोना टेस्ट कराने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत धर्मेंद्र शाह की अदालत में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वोट डालने के लिए कहीं उमड़ रहे मतदाता तो कहीं बूथों में इस वजह से पसरा सन्नाटा