बढ़ती कोरोना महामारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान, बोलीं-खुद करें सुरक्षा, ध्वस्त हैं सरकारी सेवाएं

153
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों व उससे होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने उत्तराखण्ड वासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी व सभी मास्क पहने। साथ ही कोविड की गाइडलाइन का पालन करें क्योंकि प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए सरकार की कोई तैयारी नहीं है। अस्पताल में सुविधाएं नहीं है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ाई हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड समेत इन राज्यों में 15 अप्रैल तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, जारी हुई यह चेतावनी

कहा कि कोरोना को रोक पाने में नाकाम सरकार के मंत्रियों को अपने पद पर बने रहने का हक नहीं है। प्रदेश में मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। पूरी जनता कोरोना से भयभीत है। स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं हैं। न बेड उपलब्ध हैं और न वेंटिलेटर। मध्यवति चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने खूब प्रलोभन दिए लेकिन कोरोना को रोकने के लिए सरकार कोई प्रबन्ध नहीं कर पाई। इसका अंजाम जनता को भुगतना पड़ रहा है।