अल्मोड़ा हादसे के मृतकों की सूची जारी, मासूम भी है शामिल

75
खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए हृदय विदारक हादसे में 36 लोगों की जान चली गई। मृतकों में बूढ़े और बच्चे भी शामिल हैं। जबकि सर्वाधिक मृतक पौड़ी गढ़वाल के शामिल हैं।

प्रशासन की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार मृतकों में धनपाल सिंह नेगी (63) निवासी परसोली तल्ली पौड़ी, देवेंद्र सिंह नेगी (44) निवासी बराथ मल्ला पौड़ी, विशाल रावत (20) निवासी ज्यूदाल्यू पौड़ी, दर्शन लाल (56) निवासी मझेडा धूमाकोट, दिलवर सिंह (54) निवासी विरखेत पौड़ी, दिपांशु बलोदी (24) निवासी देवलाड पौड़ी, दमयन्ती उर्फ दयावती (76) निवासी किनाथ तल्ला पौड़ी, परवीन दत्त (47) निवासी खेतूबाखाल पौड़ी, शाका देवी (48) निवासी उडीमल्ला पौड़ी, मीना उर्फ परवनी कुमार (23) निवासी किनाथ मल्ला पौड़ी, मनोज रावत (35) निवासी बिरचखेत पौड़ी,

रवि भारद्वाज (36) निवासी जामणी सल्ट अल्मोड़ा, सेलानी (22) निवासी कुलाईखान पौड़ी,  दिनेश (45) निवासी मंगरूसिरौ पौड़ी, सोनी (24) निवासी दिगोली धूमाकोट पौड़ी, आदित्य सिंह (16) निवासी डौबा पौड़ी, चारू देवी (34) निवासी बिरखेत पौड़ी, मानसी (18) निवासी बराधम मल्ला, शक्ति कुमार (42) निवासी परसोली पौड़ी, नीरज ध्यानी (16) निवासी रूडाली धूमाकोट, बनवारी लाल (35) निवासी उखलिया पौड़ी, पंकज रावत (39) निवासी आमपोखरा रामनगर, रविन्द्र सिंह (44) निवासी आमपोखरा रामनगर, रश्मि रावत (20) निवासी डोबा धूमाकोट पौड़ी, गिरीश ढौंढियाल (35) निवासी पीरूमदारा रामनगर, आरव (05) निवासी बराथ पौड़ी गढवाल, दीपक (37) निवासी बराथ पौड़ी और आदित्य राम ध्यानी (68) निवासी ऐडुली धूमाकोट की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि  प्रवीन रावत (32) निवासी दिगोली पौड़ी, विनायक मेंदोलिया (17) निवासी दिगोली पौड़ी, प्रवीन नेगी निवासी तोमर काॅलोनी बोराड दिल्ली, आयुष मंदोलिया (19) निवासी गोलीखाल धूमाकोट पौड़ी, प्रवीण सिंह (25) निवासी किनात मल्ला, धूमाकोट, राकेश ध्यानी (42) निवासी बारात मल्ला, धूमाकोट, सुमन नेगी (45) निवासी मधुबन काॅलोनी पीरूमदारा रामनगर और चम्पा (58) को रामनगर अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।