Meeting : स्काउट गाइड को मिलेगी गति, जानिए यह तैयार किया गया प्लान…

333
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : भारत स्काउट- गाइड जिला संस्था नैनीताल की एक आवश्यकीय बैठक सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम, हल्द्वानी में संम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम मुख्यशिक्षा अधिकारी / मुख्यायुक्त के रूप में उपस्थित श्री केoएसo रावत एवं जिला शिक्षा अधिकारी / जिला कमिश्नर स्काउट के रूप में उपस्थित श्री एoबीo चंद जी का स्वागत अभिनंदन स्कार्फ़ अलंकरण किया गया साथ ही प्रवन्धक सेंट पॉल सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया l जिला संस्था की ओर से सचिव श्री आरoएसo जीना द्वारा जिला संस्था की एक सूक्ष्म आख्या प्रस्तुत की गई तथा स्काउट- गाइड मूवमेंट की जानकारी प्रस्तुत की गई। स्काउट – गाइड गतिविधियों में तृतीय सोपान, राज्यपुरस्कार को ऑनलाइन अथवा ऑफ लाइन तरीके से कराने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सूखे की मार

जिला संगठन आयुक्त श्री चन्द्रलाल द्वारा जानकारी दी गई कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय तथा प्रादेशिक स्तर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये जिससे स्काउट आंदोलन को गति मिल सके। जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री महेंद्र सैनी जी द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि हमें अधिक से अधिक यूनिट लीडर तैयार करने चाहिये जिससे अधिक से अधिक विद्यालयों में स्काउट- गाइड यूनिट स्थपित हो सके।

जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती पुष्पा दरमवाल ने बताया कि जिला कमिश्नर गाइड सुश्री गौरा देवी देव जी के आकस्मिक निधन होने के कारण लम्बे समय से पद रिक्त होने के कारण अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस हेतु उक्त पद के लिए श्रीमती हेमलता जोशी पूर्व शिक्षा अधिकारी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती सीमा सेन द्वारा तथा सम्पूर्ण सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। जिला आयुक्त चंद जी द्वारा स्काउट आंदोलन को आगे बढ़ाने हेतु बढ़चढ़ कर आगे आने हेतु सभी यूनिट लीडर्स से अपेक्षा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वोट डालने के लिए कहीं उमड़ रहे मतदाता तो कहीं बूथों में इस वजह से पसरा सन्नाटा

मुख्यायुक्त ने बताया गया कि स्काउट – गाइड एक ऐसा आंदोलन है जिसमें बच्चे का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, स्रजनात्मक, रचनात्मक, कौशलात्मक कहना चाहिए कि सर्वांगीण विकास संभव है, इस आंदोलन को हमें मिलकर आगे बढ़ाना होगा साथ ही चल रहे प्लास्टिक टाइड टर्नर पर भी चर्चा की गई।

इनके अतिरिक्त बैठक में सेंट पॉल से मिस जैरीना, श्री नरेन्द्र शाह, सहायक जिला कमिश्नर श्री हरेंद्र मिश्रा, ब्लॉक सचिव कोटाबाग कमलेश सती,ब्लाक सचिव हल्द्वानी हरीश चन्द्र पाठक, भारत नंदन उपाध्याय, सुशीला जोशी, जीतपाल सिह,मनोज भण्डारी, मीरा सिह, देवेन्द्र कुमार, मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे l