spot_img

पुरुष ओपन और अंडर–23 क्रिकेट ट्रायल 17 अक्टूबर से, गाइडलाइन जारी।

न्यूज जंक्शन 24, हलद्वानी।

जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियो के लिये ट्रॉयल 17 अक्टूबर से कराये जायेंगे। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि सीनियर खिलाड़ी और अंडर –23 के खिलाड़ियो के ट्रॉयल 17 अक्टूबर से हिमालयन क्रिकेट ग्राउंड कमलवागांजा हलद्वानी में सवेरे 7 बजे से प्रारंभ हो जायेंगे ,सीनियर खिलाड़ियों के ट्रॉयल 17/18/19 व 20/21/22 को अंडर-23 के ट्रायल संपन्न होंगे, सीनियर और अंडर-23 में 171 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे, ट्रॉयल में कोविड-19 के नियमो को ध्यान में रखते हुऐ एक दिन 50 खिलाड़ियो को ट्रॉयल में भाग लेने की अनुमति दी जायेगी, ट्रॉयल में सभी खिलाड़ी सफेद किट के साथ मैदान में पहुँचे, कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि जो खिलाड़ी छुटे हुए है वे सभी सवेरे समय से आकर ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

महिला सीनियर/अंडर-23/अंडर-19 ट्रायल 16 अक्टूबर से देहरादून में

जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि महिला सीनियर के ट्रॉयल 17 से अक्टूबर से, अंडर–23 22 अक्टूबर से, अंडर 19 से 28 अक्टूबर से देहरादून के क्रिकेट जी एस आर एकेडमी देहरादून में होंगे, जिले की सभी महिला खिलाडी जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन में करवाया है वे समय पर देहरादून ग्राउंड में पहुँचे। ज्ञात रहे नैनीताल जिले में 40 महिला खिलाड़ियो ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, छुटे खिलाड़ी ट्रॉयल के दिन सवेरे भी ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते है,।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!