मिड डे मील और मुफ्त बालिका शिक्षा की शुरुआत करने वाले नेता सोलंकी का निधन, जानिए इनका इतिहास

411
खबर शेयर करें -

 

 

अहमदाबाद। कांग्रेस के दिग्गज नेता और गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री रहे माधव सिंह सोलंकी का आज निधन हो गया। वह 94 साल के थे। उन्होंने अंतिम सांस गांधीनगर में ली। देश के स्कूलों में बच्चों के लिए चल रही मिड डे मील योजना और मुफ्त बालिका योजना सोलंकी का ही कांसेप्ट था और उन्होंने ही सबसे पहले गुजरात में लागू किया था।
राजनीति के दिग्गज सोलंकी पत्रकार रहे थे और वह उसी से राजनीति में आए थे। कांग्रेस उनको नए-नए आइडिएशन का पितामाह मानती थी। उनके बेटे भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। प्रदेश में उनका कई इलाकों में खासा प्रभाव माना जाता है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों ने भी दुख जताया है।