spot_img

अपनी ही सरकार में पिटा दर्जामंत्री, पुलिस ने भी नहीं की सुनवाई। अब सफाई कर्मियों ने उठाया यह कदम, मच गई हलचल

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी।

हल्द्वानी में भाजपा के दर्जा राज्यमंत्री को कुछ बदमाश पीट गए लेकिन दर्जा राज्यमंत्री के पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने और सूचना देने के बावजूद भी बनभूलपुरा थाना पुलिस ने कोई संजीदगी नहीं दिखाई, लिहाजा अब दर्जा राज्यमंत्री के समर्थन में नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी आ गए हैं. और सफाई कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दी है गौरतलब है कि सोमवार की को सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजोर से कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी जिसके बाद पुलिस में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विरोध जाहिर किया वही पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर का कहना है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, जबकि सफाई कर्मचारियों के नेता राहत मसीह का कहना है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया अपनी ही सरकार में राज्य मंत्री के साथ इस तरह की अभद्रता हुई और पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की लिहाजा अगर जल्द पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो नगर निगम की साफ सफाई व्यवस्था ठप की जाएगी।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!