spot_img

नैनीताल आने वाले वाहनों की संख्या सीमित करने से विथायक नाखुश, सीएम को पत्र में यह लिखा

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल।

भाजपा विधायक संजीव आर्य ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पर्यटन व्यवसाय एवं रोजगार सृजन के लिए केंद्र सरकार की अत्यधिक लचीली नीति अपनाकर होटल उद्योग, नागरिक विमानन क्षेत्र एवं रेस्टोरेंट-बार आदि को पूर्व की भांति संचालित करने की सराहना की है। अलबत्ता नैनीताल शहर में प्रतिदिन प्रवेश करने वाले वाहनों की संख्या 500 तक सीमित करने को न केवल अव्यवहारिक वरन पर्यटन क्षेत्र से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सब्जी, फल, डेयरी, फुटकर विक्रेता एवं होटल व ट्रांसपोर्ट इत्यादि क्षेत्रों से जुड़े लाखों परिवारों की अर्थव्यवस्था के लिए आत्मघाती होने की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को संरक्षित करने एवं प्रदेश की विकास दर को तीव्र गति प्रदान करने के उद्देश्य से पर्यटकों की संख्या को सीमित करने के किसी भी अव्यवहारिक निर्णय को प्रदेश में लागू न किया जाए। उन्होंने राज्य सरकार की कोविद-19 के संक्रमण के दौर में प्रतिबंधों को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया है। साथ ही विधायक ने पुनः मुख्यमंत्री को गत 25 सितंबर को नैनीताल नगर में पर्यटन व्यवसाय को सुदृढ़ बनाने के लिए पार्किंग व केबल कार के निर्माण तथा नगर के आंतरिक मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी पत्र लिखा था। उन्होंने आशंका जताई कि उच्च न्यायालय की समिति की सिफारिशों पर नैनीताल में प्रवेश के लिए 500 सैलानियों की प्रतिदिन संख्या नियत की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!