सर्पदंश से सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले मोहम्मद हुसैन सांप के काटने के बाद खुद को नहीं बचा पाए, जानिए कैसे

185
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

सर्पदंश के बाद सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले एक ग्रामीण की गुरुवार को सांप के काटने से ही मौत हो गई जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया।

नवावगंज तहसील के हाफिजगंज गांव निवासी मोहम्मद हुसैन पिछले कई वर्षों से सांप पकड़ने के साथ ही सांप के काटे लोगों का इलाज करते थे। परिजनों ने बताया कि उन्होंने सांप पकड़ना डिस्कवरी चैनल देख-देखकर सीखा था। सांप पकड़कर व काटे लोगों का जड़ी-बूटी से इलाज कर वे सैकड़ों लोगों की जान बचा चुके थे। तीन दिन पूर्व गांव के ही मोहल्ला सकतपुरा में मुख्त्यार के घर सांप निकला था। जिसे पकड़ने के लिए वह गए थे। इसी बीच सांप ने उन्हें ही काट लिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गए। उनको तीन दिन तक होश नहीं आया। परिजनों ने कई हकीम से उनका इलाज कराया लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया।