कोरोना से दस हजार मौतों वाला भारत का ये शहर बना पहला, जानिए कितने हैं केस

165
खबर शेयर करें -


मुंबई। वाणिज्यिक नगरी मुंबई कोरोना वायरस से दस हजार से अधिक मौंतों वाला देश का पहला शहर बन गया है।
मुंबई में शनिवार शाम को आए आंकड़ों में कोरोना वायरस से 5० और मरीजों की मौत हुई और इस वैश्विक महामारी से मरने वालों की कुल संख्या दस हजार को पार कर 1००16 पर पहुंच गई। इसके बाद महानगर देश का ऐसा पहला शहर बन गया जहां जानलेवा वायरस दस हजार से अधिक की जान ले चुका है।
आज महानगरी में 1257 नये मामले आये और कुल संक्रमितों का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर 25००61 हो गया।महानगर में वायरस को दो लाख नौ हजार 152 मरीज मात दे चुके हैं जबकि फिलहाल 19 हजार 554 इससे अभी जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बेहतर कल के लिए हमें आज सशक्त इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना होगा : पीएम