
न्यूज जंक्शन 24, खटीमा
उत्तराखंड में प्रवेश को लेकर जहां प्रदेश सरकार केंद्र से बात कर रही है, वहीं उत्तराखंड-उप्र के सीमावर्ती जिला ऊधमसिंह नगर के एएसपी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बाहरी राज्यों से उत्तराखंड की सीमा में दाखिल होने वाले लोगों को बिना पास के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। ऐसे लोगों को दून स्मार्ट सिटी के पोटर्ल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
ऊधमसिंह नगर के अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने कहा कि अभी सरकार की ओर से कोई नई गाइड लाइन नहीं आई है। इसलिए पास की बाध्यता अभी भी बनी हुई है। कुछ दिन पूर्व केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करने के लिए पास की बाध्यता समाप्त करने को कहा था। परंतु सीमा पर अभी भी बिना पास के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इससे सीमा पर आकर अधिकांश लोग लौट जा रहे हैं। पींचा ने बताया कि राज्य सरकार से अभी इस तरह की कोई गाइड लाइन नहीं आई है। आते ही लोगों को निर्देशों के अनुरूप सहूलियत दी जाएगी।
Be the first to comment