अब हल्द्वानी में भी पेट्रोल 100 रुपये के हुआ पार, मगर कारोबारी कम रेट पर बेच रहे तेल, जानें वजह

318
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर अाग लगी है। जिले में साधारण पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है। गुरुवार को हल्द्वानी में यह 100.15 रुपये तो भवाली में 100.75 रुपये प्रति लीटर के भाव में बिका। स्पीड पेट्रोल पहले ही 100 रुपये पार पहुंच चुका है।

कारोबारियों के सामने दिक्कत

पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार हो गई है, मगर हल्द्वानी में पेट्रोलियम करोबारी तय रेट से कम में 99.99 रुपये प्रति लीटर के भाव से बेचने को मजबूर हैं। इससे उन्हें एक दिन में 560 रुपये का नुकसान हो रहा है। काराेबारियों के मुताबिक, पुरानी मशीनों में यह दिक्कत आ रही है। हल्द्वानी में ऐसी 10 पेट्रोलियम मशीने हैं। इन मशीनों में पेट्रोल के दाम दाम दो अंकों तक ही फीड किए जा सकते हैं। तीन अंकों यानी 100 रुपये कीमत फीड करना इन मशीनों में संभव नहीं हाे पा रहा है। ऐसे में मशीनें 99.99 रुपये से अधिक की दरें नहीं ले सकती। इस कारण कारोबारियों को अपना नुकसान कराते हुए कम कीमत में पेट्रोल बेचना पड़ रहा है। कारोबारियों ने कहा कि कंपनियों को थ्री डिजिट डिस्प्ले की डिमांड भेजी जा चुकी है, मगर देशभर में एक साथ मांग बढऩे से कंपनियों को इसकी सप्लाई में समय लग रहा है। कहा कि यदि यही हाल रहा और मशीनें जल्द नहीं बदली गई तोे वे पेट्रोल बेचना बंद कर देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आंधी-तूफान के साथ बरसे मेघ, कार में पेड़ करने से एक की मौत

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  किसान आंदोलन का ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव, उत्तराखंड से इतनी ट्रेनें की गई रद्द

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।