उत्तराखंड में अब इस विभाग में छह माह तक नहीं कर सकेंगे हड़ताल, जानिए क्यों लगाई रोक

141
खबर शेयर करें -

 

देहरादून। उत्तराखंड में अब आगामी छह माह तक शिक्षा विभाग में शिक्षक व कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकेंगे। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस पर रोक लगा दी है।

जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड विधायलयी शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी। जो 22 मई तक होनी है। परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। जून अंत तक यह काम होगा। इसके बाद जुलाई में परीक्षा परिणाम घोषित होगा। इसको देखते हुए राज्यपाल के आदेशानुसार फरमान जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आंधी-तूफान के साथ बरसे मेघ, कार में पेड़ करने से एक की मौत