अब उत्तराखंड के सरकारी हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल का मुद्दा गरमाया, भाजपा नेत्री को लेकर पहुंचा लखीमपुर खीरी

130
खबर शेयर करें -

 

देहरादून (dehradun) : आजकल उत्तराखंड की राजनीति और राजनेता दोनों ही राष्ट्रीय पटल पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। पहले फटी जींस को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चर्चा में रहे तो उसके बाद 20 बच्चे पैदा करने के बयान ने हलचल मचा दी। और अब हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग तथा बिना प्रोटोकॉल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर देने का मामला भाजपा के लिए टेंशन बन गया है। इसी के साथ अब नया मामला एक और जुड़ गया है कि भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी तथा उप्र के लखीमपुर खीरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेखा वर्मा उत्तराखंड के सरकारी हेलीकॉप्टर से अपने क्षेत्र में पहुंच गईं। भाजपा के इस मामले पर भी सियासत गरमा गई है।
उत्तराखंड में ताजा मामला अब बीजेपी की उत्तराखंड सह प्रभारी एवं यूपी की लखीमपुर खीरी से सांसद रेखा वर्मा का सामने आया है। रेखा वर्मा शनिवार को देहरादून में आयोजित पार्टी की कोर ग्रुप मीटिंग में शामिल होने उत्तराखंड आई थीं। शनिवार को देर शाम तक चली मीटिंग के बाद रेखा वर्मा रविवार को उत्तराखंड सरकार के हेलीकाप्टर से लखीमपुर खीरी स्थित अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंची। रेखा वर्मा ने बकायदा अपनी फेसबुक पोस्ट पर लखीमपुर खीरी से उत्तराखंड सरकार के हेलीकाप्टर के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है। इस मामले को कांग्रेस ने मुद्दा बना दिया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हिर्देश ने कहा है कि प्रदेश सरकार सरकारी मशीनरी और सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक को गॉर्ड ऑफ ऑनर देना समझ से परे है। उन्होंने इन सभी की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे बजाने से मना करने पर संचालक पर बोला हमला, यहां का है मामला