हल्द्वानी में अनियंत्रित बाइक की टक्कर से एक बच्ची की मौत, दूसरी गंभीर

44
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा हुआ है। मुखानी थाना क्षेत्र के कठघरिया स्थित बजूनिया हल्दू में शुक्रवार शाम कन्या पूजन से घर लौट रहीं दो मासूम बच्चियों को एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घायल सात साल की एक बच्ची, सुनैना, की डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी बच्ची, श्रीजना, का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, बजूनिया हल्दू निवासी हरीश कुमार की बेटी सुनैना और टीकाराम की बेटी श्रीजना शुक्रवार सुबह कन्या पूजन के लिए घर से निकली थीं। शाम को जब दोनों बच्चियां घर लौट रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से चपेट में ले लिया।

हादसे की सूचना मिलते ही एसओ थाना मुखानी विजय मेहता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बच्चियों को तुरंत पास के अस्पताल में भेजा। वहां से सुनैना की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।

दूसरी ओर, श्रीजना का इलाज जारी है। परिजनों ने बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी है, और स्थानीय प्रशासन से न्याय की मांग की है। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।