मोदी और योगी का सिर कलम करने का वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार। पुलिस की बड़ी कार्रवाई

166
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बागपत।

हाथरस कांड में हो रही राजनीति के तहत पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने की घोषणा करने का बयान दिया जा रहा है। बागपत पुलिस काफी समय से इसकी तलाश में जुटी थी। जिसमे सफलता मिल ही गई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हाथरस के बूलगड़ी गांव में राष्ट्रीय लोकदल का हाथरस कांड के विरोध में प्रदर्शन था। जिसमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल हो गए, जिन्होंने वीडियो बनाया और उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने का एलान करने वाला सनसनीखेज बयान दिया है। यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस ने संज्ञान लेकर तत्काल इसको रुकवाया और ऐसी घटिया हरकत करने वालो की खोज शुरू कर दी।
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सलमान पुत्र मंजूर निवासी बड़ौली रोड थाना बड़ौत जिला बागपत के रुप मे हुई है। आरोपी ने स्वीकार भी कर लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे तत्व ही प्रदेश का माहौल खराब करने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कारोबारी के घर सशस्त्र बदमाशों का धावा, लाखों की नगदी और सोना लूटा