Nainital Big News : नैनीताल जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, डीएम ने कही ये बात

492
खबर शेयर करें -

नैनीताल। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए प्रशासन भी अपनी तैयारियां पूरी करने में लगा है। अब डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने आदेश जारी किया है कि मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के कारण जिले के सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। उन्होंने पर्यटको से भी इस दौरान पहाड़ों की ओर न जाने व आगामी दो दिन यथासम्भव जो जहां है, वहीं प्रवास करने की अपील की है।

केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा पर रोक

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा भी रोक दी गई है। मौसम सही होने पर यात्रा फिर से शुरू होगी। बदरीरनाथ धाम में इस समय हल्की बारिश हो रही है, मगर यहां यात्रा पर अभी रोक नहीं लगाई गई है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। धाम में पहुंचे यात्रियों को दर्शन के बाद वापस भेजा जा रहा है। यात्रा के मुख्य पडावों पर पुलिस और एसडीआरएफ को मदद के लिए तैनात किया गया है। इधर, उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने भी गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा फि़लहाल रोक दी है। गंगोत्री और यमुनोत्री में जिन यात्रियों ने दर्शन कर लिए हैंं, उन्हें सुरक्षित गंतव्य को जाने को कहा जा रहा है। यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों को बडकोट में रोका गया है, जबकि गंगोत्री जाने वाले यात्रियों को उत्तरकाशी और भटवाड़ी के पास रोका जा रहा है। गंगोत्री धाम व यमुनोत्री धाम में बारिश और बफऱ्बारी के आसार बने हुए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  खेत में पानी छोड़ने को लेकर मारपीट, युवक की गोली मारकर हत्या

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य, शिक्षा की दृष्टि से मॉडल बनेंगे इस दूरस्थ विकासखंड के 14 गांव

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।