हवाई सेवा से जुड़ेगा पंच बदरी और पंच केदार, राज्य पर्यटन विभाग ने तैयार की यह योजना, जल्द धरातल पर दिखेगा काम

252
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड राज्य पर्यटन की दृष्टि से बेहद अहम हैं। यहां कई ऐसे पर्यटनस्थल हैं, जो हमेशा पर्यटकों को अपनी ओर खींचते रहे हैं। इन सभी स्थलों का विकास कर सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार नए प्रयोग भी कर रही है। अब सरकार ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की तर्ज पर पंच बदरी और पंच केदार को हवाई सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए पर्यटन विभाग पंच बदरी और पंच केदार में हेलीपैड का निर्माण करेगा। एयर कनेक्टिविटी सुविधा से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालु आसानी से इन मंदिरों के दर्शन करने पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा को लेकर एसओजी जारी, 50 जगह होगी तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य जांच

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार की ओर से कनेक्टिविटी टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। धार्मिक व पर्यटक स्थलों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसी के तहत केदारनाथ वबदरीनाथधाम जाने वाले तीर्थयात्री पंच बदरी और पंच केदार के दर्शन भी कर सकें, इसलिए दोनों मंदिरों को भी हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। पर्यटन विभाग दोनों जगहों पर हेलीपैड बनाने की योजना तैयार कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कपड़े के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।