पंतनगर विवि : भांग के नशे में टल्ली दो छात्राएं करने लगीं अजीबोगरीब हरकतें, पढ़िये फिर क्या हुआ

270
खबर शेयर करें -

 

पंतनगर। महाशिवरात्रि पर प्रसाद के रूप में भांग की ठंडाई पीकर दो छात्राएं नशे में टुन्न होकर छात्रावास पहुंच गईं। देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने पर विवि प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अब वह स्वस्थ हैं और डॉक्टर उन्हें शाम तक डिस्चार्ज करने की बात कह रहे हैं।
बृहस्पतिवार को जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय परिसर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिरों व शिवालयों में भोले के प्रसाद के रूप में भांग की ठंडाई भी बनाई गई थी, जिसका परिसर वासियों के साथ छात्र-छात्राओं ने भी खूब सेवन किया। इसी बीच टा कॉलोनी के महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचीं मंदाकिनी भवन की अंतःवासी व प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में अंतिम वर्ष की दो छात्राओं को वहां मौजूद लोगों ने बिना भांग का प्रसाद बताकर भांग की ठंडाई पिला दी। इसके बाद छात्रावास पहुंची छात्राओं ने बीतते समय के साथ अजीबोगरीब हरकतें करनी शुरू कर दीं। छात्रावास के सुरक्षा कर्मियों की सूचना पर पहुंचे विवि प्रशासन ने रात दो बजे पुलिस को सूचना देकर छात्राओं को विवि चिकित्सालय पहुंचाया जहां से उन्हें हल्द्वानी के बृजलाल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। मामले में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. बृजेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार प्रातः दो बजे मंदाकिनी भवन में दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी, जिन्हें बृजलाल हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया था, अब वह ठीक हैं शाम तक डिस्चार्ज हो जाएंगी। वहीं पंतनगर थाना पुलिस ने सुबह से क्षेत्र में भांग बेचने वालों की तलाश में मस्जिद कॉलोनी, बड़ी मार्केट, छोटी मार्केट व गोलगेट में दुकानों पर छापामारी की, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव- उत्तराखंड की इस सीट पर सात नामांकन पत्र हुए रद्द