लालकुआं में सड़क पर उतरे लोग, किए वादों पर सरकार से मांगा हिसाब। पढ़िये यह था गुस्सा

177
खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, लालकुआं। लालकुआंवासियों को मालिकाना हक, बाईपास, आईएसबीटी, स्टेडियम निर्माण सहित तमाम मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ”भाजपा जवाब दो–हिसाब दो” के नारे के साथ शुक्रवार को नगर में विशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उक्त मांगों को लेकर स्थानीय तहसील के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित क़िया।

कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के नेतृत्व में बिन्दुखत्ता में एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व जनता से किए गए वादों को पुरा न करने के विरोध में भाजपा जवाब दो हिसाब दो” के नारे के साथ विशाल जुलूस निकाला जुलूस में शामिल क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाथों में तख्तियां लेकर भाजपा अपना वादा निभाओ बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाओ , लालकुआं वासियों को मालिकाना हक दो आदि नारे लगा रहे थे। बिन्दुखत्ता से प्रारंभ हुआ जुलूस पूरे लाल कुआं नगर में घूमते हुए स्थानीय तहसील पर पहुंचा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वोट डालने के लिए कहीं उमड़ रहे मतदाता तो कहीं बूथों में इस वजह से पसरा सन्नाटा

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व जनता से बड़े-बड़े वादे करने वाली डबल इंजन सरकार ने साढ़े 4 साल तक जनता को भ्रमित रखा उन्होंने कहा कि विकास की पीपड़ी बजाने वाली भाजपा सरकार अभी तक लाल कुआं वासियों को मालिकाना हक और बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने में नाकाम साबित हुई है जबकि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ काबीज है उन्होंने कहा कि लाल कुआं विधानसभा की जनता भाजपा सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देगी।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह बोरा ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आम जनता इतनी त्रस्त हो चुकी है कि वर्तमान में आम आदमी को अपना जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो गया है गैस व पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य के साथ ही खाद्य पदार्थों एवं खाद्य तेल की कीमत आसमान छू रही है उन्होंने कहा कि अब तो लगता है कि बढ़ती महंगाई पर काबू पाना भाजपा सरकार के बस की बात नहीं रही उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने पूरे साढ़े 4 साल का लंबा समय कोरी बयानबाजी और नेतृत्व परिवर्तन में गवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव- उत्तराखंड की पांच सीटों पर इतना फीसदी रहा मतदान

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह खनवाल ने कहा कि यहां की भोली भाली जनता को ऊंचे ऊंचे सब्जबाग दिखाकर वोट बटोरने वाली भाजपा सरकार अपने पूरे कार्यकाल में जनता से किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हुई है उन्होंने कहा कि जिस जनता ने भाजपा सरकार को प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में पहुंचाया था वही जनता अब आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी। 1 घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय तहसील के माध्यम से महामहिम राज्यपाल ज्ञापन भी प्रेषित किया इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सूखे की मार

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।