हल्द्वानी के लोग ध्यान दें, शहर में आज फिर ट्रैफिक डायवर्जन, देख लें प्लान

272
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी । राज्य स्थापना दिवस के कारण बुधवार को ट्रैफिक डायवर्जन (Haldwani Traffic Diversion) का सामना करने वाले हल्द्वानी शहर के लोगों को गुरुवार को फिर से कहीं जाने के लिए डायवर्जन से दो- चार होना पड़ेगा। इस बार यह डायवर्जन (Haldwani Traffic Diversion) गुरुवार को होने वाले कांग्रेस की विजय संकल्प शंखनाद रैली के कारण लागू किया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस दोनों का ही कहना है कि रैली में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिससे शहर में जाम लग सकता है। इसी को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन (Haldwani Traffic Diversion) का फैसला लिया गया है। इसलिए घर से निकलने से पहले ट्रैफिक रूट (Haldwani Traffic Diversion) जरूर देख लें।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की कार्रवाई- विपणन अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
छोटे वाहन इधर से निकलेंगे
  • पर्वतीय क्षेत्रों से बरेली रोड जाने वाले वाहन नरीमन तिराहे से खेड़ा गौलापार जाएंगे।
  • कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन नबावी रोड से काठगोदाम जाएंगे।
  • कालाढूंगी रोड , रामपुर रोड जाने वाले वाहन कालटैक्स से मुखानी निकलेंगे।
  • रामपुर रोड से आने वाले वाहन आइटीआइ तिराहे से मुखानी चौराहा जाएंगे।
बड़े वाहनों के लिए ये होगा रास्ता
  • बरेली रोड से आने वाले वाहन टीपीनगर रामपुर रोड देवलचौड़ से काठगोदाम जाएंगे।
  • रामपुर रोड से आने वाले वाहन देवलचौड़ तिराहे से लालडांठ होते हुए काठगोदाम निकलेंगे।
  • कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन लालडांठ तिराहे से पनचक्की तिराहा होते हुए काठगोदाम जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्रों से बरेली रोड जाने वाले वाहन पनचक्की से लालडांठ निकलेंगे।
रैली में आने वाले वाहनों की यहां होगी पार्किंग
  • कालाढूंगी, बाजपुर, रामनगर व रामपुर रोड से आने वाले बसों की पार्किंग पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में होगी।
  • बरेली रोड से आने वाली बसें गौला बाइपास तिराहा रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में पार्क होंगी। पार्किंग भरने पर बसें गौला पुल की ओर रोड के बाईं ओर पार्क होंगी।
  • नैनीताल रोड से आने वाली बसें रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में पार्क होंगी।
  • रैली में शामिल सभी चौपहिया व दोपहिया वाहन मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में पार्क होंगे।
  • कालाढूंगी रोड, रामपुर रोड व बरेली रोड की ओर से आने वाले छोटे वाहन मिनी स्टेडियम में पार्क होंगे।
यह भी पढ़ें 👉  नशे की लत ने बनाया चोर- एसटीएच के डॉक्टरों का उड़ाया था कीमती माल, गिरफ्तार

ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  खेत में पानी छोड़ने को लेकर मारपीट, युवक की गोली मारकर हत्या

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।