आधार कार्ड में बदल गए बहनों के फोटो, फायदा उठाकर छोटी ने कर डाला ऐसा कांड कि पुलिस भी परेशान

182
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली। जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र की एक प्रेम कहानी सोनी-मोनी (काल्पनिक नाम) इन दिनों चर्चा में है। मामले में पुलिस भी उलझी गई है। पुलिस को भी समझ में नहीं आ रहा इस मामले में क्या कार्रवाई की जाए।
असल में हुआ यह किस क्षेत्र के एक परिवार की दो बेटियों के आधार कार्ड के फोटो आपस में बदल गए। बड़ी बेटी मोनी के आधार कार्ड पर छोटी बेटी सोनी का और सोनी के आधार कार्ड पर मोनी का फोटो प्रिंट हो गया। परिजनों ने दोनों के आधार कार्ड में संशोधन भी नहीं करवाया। बड़ी बहन मोनी की शादी रामपुर जिले में हो गई। मोनी ने सोनी के ही फोटो पर अपना रामपुर मतदाता पहचान पत्र भी बनवा लिया। इधर छोटी बहन सोनी का गांव में ही किसी के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। वह अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। पिता ने प्रेमी और उसके दो भाइयों के खिलाफ थाना फरीदपुर में एफआईआर दर्ज करा दी। दर्ज रिपोर्ट में उसका असली नाम सोनी ही दर्ज किया गया। सोनी ने आधार कार्ड में बदली फोटो का फायदा उठाकर बड़ी बहन के शैक्षिक प्रमाण-पत्रों से खुद को मोनी साबित कर दिया और कोर्ट मैरिज कर ली। इसी के साथ प्रेमी जोड़े ने हाई कोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई। हाई कोर्ट ने 15 मार्च 2021 को मोनी को 10 दिन के अंदर सीजीएम की कोर्ट में पेश होने के आदेश दे दिए। हाईकोर्ट ने प्रेमी और उसके भाइयों की जमानत पर रिहा करने का भी आदेश दे दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर सोनी कोर्ट में पेश हुई। विवेचक ने लड़की के असल नाम सोनी से उसका जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया लेकिन कोर्ट में सोनी अपना नाम मोनी बताने लगी। कोर्ट ने लड़की के मां बाप से उसका नाम पूछा तो उन्होंने सोनी ही बताया लेकिन लड़की कोर्ट में खुद को मोनी ही साबित करने पर तुली रही। कलम बंद बयान के बाद विवेचक ने लड़की के वास्तविक नाम वाले शैक्षिक प्रमाण पत्र के मुताबिक उसे नाबालिग मानते हुए पोक्सो की धारा बढा दी लेकिन अभी तक सोनी से मोनी बनी इस लड़की का फैसला नहीं हो सका है।