
एनजेआर, पिथौरागढ़। सीमांत के इस जिले में मुसीबत की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। ब्लॉक के वल्थी निवासी युवक की मोटरसाइकल समेत नदी में बह जाने से मौत हो गई, एक अन्य भाई को बचाव दल ने बचा लिया।
पुलिस ने बताया कि बल्थी गांव के दो सगे भाई अनिल जोशी उम्र 36 वर्ष, उसका बड़ा भाई आईटीबीपी में तैनात कैलाश जोशी उम्र 40 साल घर से बंगापानी की ओर जा रहे थे,तभी जौलगाड़ के तेज बहाव में उनकी मोटरसाइकल बह गई, वहां तैनात एसडीआरएफ व अन्य लोगों ने अनिल को बचा लिया । कैलाश जोशी की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
Be the first to comment