चुनावी रैली को धार देने उत्तराखंड आ रहे मोदी और योगी, कार्यक्रम तय

300
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख करीब आ गई हूं। ऐसे में अब चुनावी रैली जोर शोर से शुरू हो गई है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक जमीन पर उतर अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में लगे है।

ऐसे में अब प्रधानमंत्री पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पार्टी का प्रचार करने उत्तराखंड रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार प्रधानमंत्री 10 फरवरी को श्रीनगर, 11 फरवरी को अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को कोटद्वार, रुड़की व खटीमा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  डेरा कार सेवा प्रमुख की गोली मारकर हत्या, बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद