पीएम मोदी का हल्द्वानी दौरा टला, अब 24 नहीं, इस तिथि को हो रही तैयारी

561
# PM Modi haldwani rally
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 24 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रस्तावित विजय संकल्प रैली (PM Modi Haldwani Rally) आगे खिसक गई है। अब यह 30 दिसंबर को हल्द्वानी में हो सकती है। हालांकि तिथि अभी तक फाइनल नहीं हुई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी (PM Modi Haldwani Rally) में होने वाली रैली की तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इतना तय है कि यह इस माह के आखिर में होगी।

यह भी पढ़ें : रेखा आर्य ने विवादित बयान देकर मचाया हंगामा, राहुल गांधी को बोल गईं यह

यह भी पढ़ें 👉  गंगा में नहाते समय बह गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ

यह भी पढ़ें : बंशीधर भगत का ऑडियो हुआ वायरल, कार्यकर्ता पर रुपयों को लेकर कस रहे तंज

गढ़वाल मंडल के अंतर्गत देहरादून में चार दिसंबर को आयोजित विजय संकल्प रैली के बाद प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने कुमाऊं मंडल में भी प्रधानमंत्री की इसी तरह की रैली (PM Modi Haldwani Rally) के आयोजन का आग्रह राष्ट्रीय नेतृत्व से किया था। इसके बाद रैली के लिए 24 दिसंबर की तिथि तय की गई। विजय संकल्प रैली के लिए हल्द्वानी और रुद्रपुर में पांच स्थान चिह्नित किए गए। रैली के सिलसिले में केंद्र सरकार के अधिकारियों ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए देहरादून आकर चर्चा की थी। बाद में ये तय हुआ कि रैली हल्द्वानी (PM Modi Haldwani Rally) में होगी। अब प्रधानमंत्री की 24 दिसंबर की हल्द्वानी में होने वाली रैली की तिथि अपरिहार्य कारणों से आगे खिसक गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि जल्द ही नई तिथि तय हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव- उत्तराखंड की पांच सीटों पर इतना फीसदी रहा मतदान

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।