कल से उत्तराखंड में पीएम मोदी की वर्चुअल रैलियां, 10 दिनों में यहां होंगी रैली

258
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर है। निर्वाचन आयोग ने इस बार कोरोना के कारण चुनावी रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगा रखी है, एेसे में वर्चुअल रैलियां जोर-शोर से हो रही हैं। इसी के तहत खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में चार वर्चुअल रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली वर्चुअल रैली कल यानी 4 फरवरी को होगी।

हल्द्वानी विधानसभा सीट पर बनभूलपुरा क्षेत्र के 48 हजार मतदाताओं का कांग्रेस से बड़ा सवाल:-

इस वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को जन चौपाल नाम दिया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री 6 फरवरी को दूसरी वर्चुअल रैली करेंगे। जिसमें वह पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग के मतदाताओं से रूबरू होंगे। 8 फरवरी को तीसरी रैली में प्रधानमंत्री टिहरी और उत्तरकाशी और देहरादून जिले के कुछ हिस्साें के मतदाताओं के सामने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव- उत्तराखंड की पांच सीटों पर इतना फीसदी रहा मतदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को हरिद्वार जिले की 11 विधानसभा सीटों और 12 फरवरी को नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले की विधानसभा सीटों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की इन रैलियों के लिए भाजपा की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में सौतेली मां ने कर दिया मासूम बेटी का कत्ल, गिरफ्तार

लालकुआं विस सीट पर आसान नहीं है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की राह, देखिए यह बन रहे समीकरण:-

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।