फिर उत्तराखंड आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, दिन हुआ तय, गृहमंत्री अमित शाह भी करेंगे देवभूमि का दौरा

476
खबर शेयर करें -

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने फिर उत्तराखंड आ रहे हैं। वह 5 नवंबर को उत्तराखंड आएंगे और केदारनाथ जाएंगे। कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ की पूजा-अर्चना के साथ ही वहां हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे। साथ ही एक विशेष अनुष्ठान में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर शंकराचार्य जी की गद्दी स्थल का भी अनावरण करेंगे।

29 अक्टूबर को अमित शाह आ रहे उत्तराखंड

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैक्टर और कार में आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गृहमंत्री अमित शाह भी उत्तराखंड आ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 व 30 अक्टूबर को उत्तराखंड में रहेंगे। इस दौरान वह सहकारिता विभाग की मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की लांचिंग करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरों से उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कैंपेन का जोश हाई होगा। प्रधानमंत्री मोदी जब उत्तराखंड और देश के चारधाम में से एक केदारनाथ धाम पहुंचेंगे तो निश्चित रूप से इसका बड़ा मैसेज जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बस और ट्रक की भिड़ंत में 20 छात्र घायल, मुख्यमंत्री ने जाना हाल चाल

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।