ऑनलाइन जहर मंगाकर युवक ने की खुदकुशी, फ्लिपकार्ट के निदेशक पर मुकदमा

659
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। फ्लिपकार्ट के निदेशक प्रवीण प्रसाद, कार्यवाहक निदेशक मनोज एस मनी और क्षेत्रीय प्रबंधक अनुभव शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामला फ्लिपकॉर्ट से मंगाए गए जहर (poison shopped from flipkart) को खाकर युवक अब्दुल वाहिद के आत्महत्या कर लेने का है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई एफआईआर में गाजियाबाद के मसूरी थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और साजिश रचने की धारा लगाई है।

गाजियाबाद के मसूरी के खांचा रोड निवासी अब्दुल वाहिद (24 वर्ष) कैब चलाता था। कोरोना कर्फ्यू में उसकी कमाई बहुत कम रह गई थी। इससे वह तनाव में चल रहा था। तनाव के कारण ही उसने 25 सितंबर 2021 को ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से जहर मगाया (poison shopped from flipkart) और उसे मंगाकर खा लिया। इससे उसकी हालत खराब हो गई। घर वाले उसे अस्पताल ले गए, मगर उसकी मौत हो गई। दम तोड़ने से पहले उसने बताया था कि उसने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन जहर (poison shopped from flipkart)  मंगाया था और उसे खा लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कैदियों ने महिला को पिलाई नशीली को‌ल्ड्रिंक, फिर पुलिस वैन में बनाया हवस का शिकार

इस जहर का रैपर उसकी कैब में मिला था। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया था। वहां उसकी मौत हो गई थी। उसके परिजनों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता रहीसुद्दीन ने बताया कि पुलिस को तहरीर (poison shopped from flipkart) दी गई थी लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  कैदियों ने महिला को पिलाई नशीली को‌ल्ड्रिंक, फिर पुलिस वैन में बनाया हवस का शिकार

इस पर कोर्ट में अर्जी दी गई, जिस पर सुनवाई करते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। मसूरी थाना के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। दोनों नामजद आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। उनका बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।