भिक्षावृत्ति रोकने को पुलिस का अभियान, तीन बच्चों का रेस्क्यू, दो पर मुकदमा

109
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी में भिक्षावृत्ति के खिलाफ दून पुलिस ने मंगलवार को भी अपना अभियान जारी रखा। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली नगर की संयुक्त टीम ने भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए अभियान चलाया।

इस दौरान, भिक्षावृत्ति में लिप्त 01 महिला और 01 पुरुष के खिलाफ उत्तर प्रदेश भिक्षावृत्ति अधिनियम 1975 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके साथ ही, भिक्षावृत्ति में लिप्त 03 बच्चों को रेस्क्यू कर शेल्टर होम में दाखिल कराया गया।

टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्र में दर्शन लाल चौक पर रेड लाइट पर भीख मांग रहे एक महिला, एक पुरुष और तीन बच्चों को पकड़ा। ये लोग यातायात में बाधा डाल रहे थे और आम जन को परेशान कर रहे थे।

हिरासत में लिए गए पुरुष और महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई, जबकि बच्चों को मेडिकल परीक्षण के बाद बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेश पर, एक बालिका को बालिका निकेतन केदारपुरम और दो बालकों को समर्पण सोसायटी चंदन नगर में भेजा गया।