उत्तराखंड की सियासत फिर गर्म, हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह संग पहुंचे दिल्ली

320
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। कैबिनेट मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत शनिवार को विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। इसमें खा बात ये है कि दोनों ही नेता नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ एक ही फ्लाइट से दिल्ली गए हैं। इस कारण प्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है।

हालांकि, हरक सिंह रावत का कहना है कि वह और विधायक काऊ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुलावे पर दिल्ली गए हैं। रही बात नेता प्रतिपक्ष की, तो यह संयोग है कि वह भी उनकी ही फ्लाइट में मौजूद थे। वह किसी पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली जा रहे थे। चर्चा यह भी है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हरक सिंह रावत को पार्टी संगठन में अहम जिम्मेदारी सौंप सकता है। इसी क्रम में उन्हें दिल्ली बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शराब पीने को लेकर हुए विवाद में एक दोस्त ने दूसरे पर झोंक दिया फायर, गंभीर

वहीं, दूसरी तरफ यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने के बाद खाली हुई मंत्री पद की सीट पर उमेश शर्मा काऊ को जगह दिए जाने पर भी चर्चाएं हैं। इन सबसे हटकर ये भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि कांग्रेस हाईकमान से भी दिल्ली में हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ मुलाकात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अपहरण के बाद युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।