हल्द्वानी में खुला जन मिलन केंद्र यहां के लोगों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा

166
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। बनभूलपुरा के लोगों के लिए नगर निगम ने बड़ी खुशखबरी दी है। यहां वार्ड 26 में बुधवार को मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला व पार्षद कम्मो रानी ने जन मिलन केन्द्र का उद्धघाटन किया। खास बात यह है कि यहां के लोगों के लिए यह फ्री में उपलब्ध रहेगा।
नई बस्ती कब्रिस्तान गेट वार्ड 26 में मेयर जोगेंदर सिंह रोतेला व पार्षद कम्मो रानी के नेतृत्व में बुधवार को उदघाट्न करने के बाद जनसभा में मेयर डॉ. रौतेला ने कहा कि नगर निगम जनता की सहूलियत के लिए जीजान से लगा है। उन्होंने कहा कि पथ-प्रकाश व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा रहा है। इसके लिए बड़ी संख्या में सोडियम लाइटें खरीद ली गई हैं। सफाई व्यववस्था की कहीं कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने पार्षद कम्मो रानी के प्रयासों की भी प्रशंशा की। पार्षद कम्मो रानी ने कहा कि उनका प्रयास है कि वार्ड में कोई समस्या न रहे। इसके लिए वह पूरे मनोयोग से लगी हैं। जन मिलन केन्द्र का कोई शुल्क नहीं रखा गया है। लोगो को इसका लाभ निशुल्क मिलेगा। जिसको भी इसमें अपना कोई प्रोग्राम करना हो तो उसकी अनुमति पार्षद कम्मो रानी से लेनी होगी।
जन मिलन केंद्र का रख रखाव नगर निगम करेगी। इस दौरान पार्षद गुड्डू वारसी, पार्षद ज़ीशान परवेज़ भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  किशोर को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की गई थी वारदात