मां वैष्णो देवी की तर्ज पर विकसित होगा पूर्णागिरि मेला, उदघाटन में बोले कैबिनेट मंत्री भगत

151
खबर शेयर करें -

 

टनकपुर : सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का मंगलवार को उदघाटन हो गया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने मेले का उदघाटन किया। इस दौरान कलाकारों ने छोलिया नृत्य प्रस्तुत कर खूब आकर्षित किया। कोरोना के नियमों के चलते इस बार गत वर्ष की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्या कम दिखाई दी। मेले में इस वर्ष एक बार में दस हजार श्रद्धालुओं को ही दर्शन करने की अनुमति दी गई है। मेला 30 अप्रैल तक चलेगा।
उद्घाटन अवसर से पूर्व डीएम विनीत तोमर व एसपी लोकेश्वर सिंह ने ठुलीगाढ़ मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री भगत ने कहा कि पूर्णागिरी मेला मां वैष्णों देवी धाम की तर्ज पर विकसित होगा। उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि माता संतान सुख से वंचित दंपति को पूजा अर्चना पर संतान सुख देती है। उन्होंने कहा कि आज हमारी माताएं बहने मेला क्षेत्र में प्रसाद वितरित करने व भंडारा लगाने में सहयोग कर रही है। जो अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। विधायक गहतोड़ी ने कहा कि मां की महिमा को दूर-दूर तक पहुंचाना है। इसके लिए मैं और पूरी जिला प्रशासन की टीम प्रयास कर रही है। मेले के प्रथम दिन मेला क्षेत्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए टीमें लगे हुई थी। इस अवसर पर खटीमा विद्यायक पुष्कर धामी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, दर्जा राज्य मंत्री राजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, टनकपुर पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, एडीएम टीएस मर्तोलिया, सीएमओ डॉ आरपी खंडूरी, प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मंत्री किरन देवी, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह महरा, रोहताश अग्रवाल, एसडीएम दयानंद सरस्वती, सीओ वीसी पंत, एएमए राजेश कुमार, पूर्व मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, विद्या जुकरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रकाश राय, जिपं सदस्य पुष्कर कापड़ी, शंकर पांडेय मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे बजाने से मना करने पर संचालक पर बोला हमला, यहां का है मामला