काठगोदाम की इस ट्रेन में रेलवे ने किया बदलाव, यूपी-उत्तराखंड के यात्रियों को मिली बड़ी राहत

737
# 45 express trains canceled today and tomorrow
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। गर्मी की छुट्टियों के चलते अब ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। इसको न‍ियंत्र‍ित करने और ट्रेनों में लंबी वेट‍िंग को दूर करने के ल‍िए कई कदम उठाए हैं। इस द‍िशा में पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (Lucknow Junction-Kathgodam Express) में स्‍थाई कोच जोड़े जा रहे हैं।

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता के मुताब‍िक रेलवे की ओर से लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जाएगा। ट्रेन संख्‍या 15043/15044 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (Lucknow Junction-Kathgodam Express) में 01 जून, 2022 से लखनऊ जंक्शन से तथा 02 जून, 2022 से काठगोदाम से वातानुकूलित तृतीय एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से जोड़ा जा रहा है। कोच लगाये जाने के पश्चात संशोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अपहरण के बाद युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रामनगर-आगरा फोर्ट की ट्रेन में भी बदलाव

इसके अलावा 15055/15056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस की रैक संरचना में संशोधन किया जा रहा है। ट्रेन संख्‍या 15055/15056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस में रामनगर से 06 जून से तथा आगरा फोर्ट से 07 जून, 2022 से रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। इसके बाद संशोधित रैक संरचना के अनुसार इस ट्रेन में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड- इस तिथि को घोषित होगा हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।