spot_img

रेलवे कराएगा अयोध्या और नैमिष के दर्शन, यहां से करें बुकिंग

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ।


भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा कराएगा। आईआरसीटीसी यात्रियों को अयोध्या व नैमिषारण्य के दर्शन रविवार से कराएगा। शनिवार को तीन पैकेज लांच किए गए।


अयोध्या व नैमिषारण्य का पैकेज दो दिनों का है। पहले दिन तीर्थ यात्रियों को नैमिषारण्य में ललिता देवी मंदिर, व्यास गद्दी, चक्रतीर्थ हनुमान मंदिर आदि के दर्शन कराए जाएंगे, जबकि दूसरे दिन उन्हें अयोध्या ले जाया जाएगा। जहां राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट आरती समेत कनक भवन दिखाए जाएगे। यात्रियों को चारबाग रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा। एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 16, 230 व दो व्यक्ति के लिए₹8, 450, तीन लोगों में 5,750 और बच्चों के लिए 3, 100 रुपये अतिरिक्त देना होगा।


एक दिन में नैमिष और अयोध्या के पैकेज भी


आईआरसीटीसी की ओर से नैमिष व अयोध्या के लिए दिन का भी पैकेज बनाया है। इसमें नैमिषारण्य का पैकेज 5,840 से लेकर 17, 130 रुपये तक है। जबकि अयोध्या के पैकेज 7,430 से लेकर₹21,060 तक है। यात्री बुकिंग के लिए 8287930908, 8287930909 व 8287930910 के नंबरों पर संपर्क कर सकते ह

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!