बारिश का कहर : भारी बारिश से लालकुआं में रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, ट्रेनों का संचालन ठप

266
खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, लालकुआं

कुमाऊं मंडल में बारिश का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे से रुक-रुक हो रही बारिश ने कई मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। पहाड़ों पर जहां भूस्खलन हो रहे हैं और यातायात ठप हो गए हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है। हल्द्वानी और इसके आसपास के इलाकों में भी बीते रोज से हो रही बारिश ने परेशानियां खड़ी कर दी हैं। लालकुआं में रेलवे ट्रैक पर बरसात का पानी आने से कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। रेलवे प्रशासन पानी कम होने का इंतजार कर रहा है, ताकि ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सूखे की मार

बारिश के कारण सिंग्नल प्वाइंट ने भी काम करना बंद कर दिया है। जलभराव के कारण ट्रेन की पटरियों को भी नुकसान पहुंचा है। ट्रैक नंबर 7, 8, 9, 10 पर सात से आठ इंच तक पानी काफी तेज वेग से पानी बह रहा है। लालकुआं रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा असर काशीपुर से बरेली जाने वाली रेलवे ट्रैक पर पड़ा है, जहां ट्रैक पर एक फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया है। वहीं, काशीपुर से बरेली को जाने वाली ट्रेन को आउटर सिंग्नल पर ही खड़ा करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक से पानी कम होने के बाद लाइनों को दुरुस्त किया जाएगा, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र का महापर्व- हल्द्वानी में दूल्हे के साथ पहुंची दुल्हन ने डाला वोट

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।