
बरेली। बॉलीवुड के तमाम अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक आदि कोरोना के प्रति लोगों को अलग-अलग तरह से जागरूक कर रहे हैं। हाल में ही सलमान खान का वीडियो भी काफी वायरल हुआ है। अब हास्य कलाकार राजपाल यादव ने भी एक वीडियो जारी किया है। शाहजहांपुर के रहने वाले राजपाल ने बरेली में अपने करीबियों को भी यह वीडियो भेजा है।
उन्होंने अपने ही अंदाज में लोगों को मुंह बंद रखकर कोरोना से लड़ने की अपील की है। श्री सिद्धिविनायक अस्पताल में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अमन मलिक ने बताया कि राजपाल यादव का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इसे सोशल मीडिया पर लोग खूब देख रहे हैं।
Be the first to comment