राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी हुए कोरोना संक्रमित, महंत नरेंद्र गिरी एम्स में भर्ती

169
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। अब यहां से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने तत्काल उपचार प्रारंभ कर दिया है। कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। आप सभी भी अपना ध्यान रखें।’

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में शादी-समारोह के लिए सरकार की नई एसओपी, पढ़िए नए निर्देश

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड को मिली वैक्सीन की 1.38 लाख डोज, कुमाऊं के दो जिलों को क्यों छोड़ा

यह भी पढ़ें 👉  किशोर को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की गई थी वारदात

बता दें कि बलूनी कैंसर की जंग जीतकर लौटे हैं। मुंबई के एक अस्पताल में लंबे समय तक वह भर्ती रहे थे। तब भी उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति के दम पर कैंसर को मात दे दी थी। अब यहां भी उनके समर्थक कह रहे हैं कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे।

श्रीमहंत नरेंद्र गिरि एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती

इधर, तीन दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए गए अखिल भारतीय अखाडा परिषद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि का ऑक्सीजन लेवल नियंत्रण में है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  अब यहां हुआ हादसा- अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा वाहन, एक की मौत

यह भी पढ़ें : बरेली के ये बड़े नेता भी कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 1 लाख 10 हजार 146 मरीज आ चुके हैं। इनमें से 98492 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 1767 मरीज जान भी गंवा चुके हैं। सक्रिय केसों की संख्या 7846 है।