रामनगर में विवाहिता ने तेल छिड़क कर लगा ली आग, चीखते रह गए यह मासूम

207
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24
हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के रामनगर में एक विवाहिता ने खुद को मिटटी का तेल छिडक कर जला लिया। परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड दिया।

रवि सैनी, कोतवाल रामनगर ने बताया कि शक्ति नगर निवासी बबली 32 साल पत्नी गुडडू ने मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे खुद को मिटटी का तेल डालकर आग लगा ली। बबली की चीख सुनकर घर में मौजूद उसके पति और दो बच्चों ने आग बुझाने की कोशिश की। बाद में किसी तरह आग बुझाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बबली को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। बुधवार को उपचार के दौरान महिला ने दम तोड दिया। सैनी ने बताया कि महिला ने आत्महत्या क्यों की है इसकी जांच की जा रही है। वहीं हादसे के बाद से महिला के दोनों बच्चे गुमशुम हैं और बार बार मां को याद कर रहे हैं।