उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा, अब नए मुख्यमंत्री की तैयारी

158
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 3 दिन के बदले घटनाक्रम के बाद आखिरकार इस्तीफा दे दिया है। अब नए मुख्यमंत्री की कवायद तेज हो गई है। मंगलवार शाम मुख्यमंत्री श्री रावत राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा। इधर, बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री के लिए कवायद तेज कर दी है फिलहाल अभी नाम चर्चा में चल रहे हैं।
उत्तराखंड में भाजपा की सरकार के मुखिया के रूप में 18 मार्च 2017 को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शपथ ली थी। अपना कार्यकाल पूरा करने से  पहले ही उनको भी अन्य मुख्यमंत्री  की तरह आज मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। नेतृत्व परिवर्तन की यह कवायद पिछले तीन-चार दिन से चल रही थी। त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रति भाजपा सांसद, विधायक और मंत्रियों में गुस्सा बढ़ती जा रही थी। जिसने अब नेतृत्व परिवर्तन करने के लिए भाजपा हाईकमान को बाध्य कर दिया। तमाम बैठक और तर्क-वितर्क के बाद आखिरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस्तीफा देना ही पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  बिना एनओसी के बने बोरिंगों पर आयुक्त न‌े दिए कार्यवाही के निर्देश