भारत से पेंशन लेकर नेपाल लौट रहे थे पेंशनर, जीप महाकाली नदी में गिरी, पांच की मौत। कई लापता

192
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, पिथौरागढ़।

भारत से पेंशन लेकर नेपाल लौट रहे पेंशनरों की जीप नेपाल को लौटते वक्त खाई में गिर गई। जीप खाई से होती हुई महाकाली नदी किनारे तक पहुंच गई। जीप में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। चालक सहित छह अन्य घायल हो गए।
इस समय पांच दिन के लिए भारतीय सेना में कार्य करने वाले नेपाली पूर्व सैनिकों की पेंशन के लिए भारत नेपाल को जोडऩे वाला पुल खुला है। मंगलवार को भारत से पेंशन लेकर कुछ पेंशनर्स पुल पार कर नेपाल पहुंचे। नेपाल के जुल्लाघाट से गोठलापानी जाने वाली जीप से घरों को लौटे। जीप जब झूलाघाट से लगभग सात किमी दूर दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड 10 के बुढ्ढा नामक स्थान पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर लगभग सौ से डेढ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई ।
जीप में सवार कलावती चंद 75 वर्ष निवासी सुनर्या ,बैतड़ी भगीरथ पांडेय 77 वर्ष निवासी पाटन नगरपालिका , पार्वती चंद 72वर्ष निवासी दशरथ चंद नपा बस्कोट , पार्वती देवी चंद 70 वर्ष निवासी सोही और कृष्णलाल लावड 58 वर्ष निवासी दशरथ चंद नगरपालिका की मौत हो गई ।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रहरी कार्यालय के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक जनक बहादुर धामी ने बताया कि चालक सहित छह लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रमुख प्रहरी नायब उपनिरीक्षक नारायण प्रसाद अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना का कारण जीप की तेज गति रही है। जीप चालक गोपाल कार्की को गंभीर चोट आई है जिसे उपचार के लिए धनगढ़ी अस्पताल भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि सभी मृतक और घायल भारत से पेंशन लेकर लौटे थे।

यह भी पढ़ें 👉  आंधी-तूफान के साथ बरसे मेघ, कार में पेड़ करने से एक की मौत