कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब उत्तराखंड में भी लगेगी रूस की वैक्सीन, मिली 100 डोज

146
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कोविशील्ड और कोवाक्सिन के बाद अब रूस निर्मित स्पूतनिक-वी वैक्सीन भी लगने लगी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ग्राफ़िक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस धूलकोट माफी में स्पूतनिक-वी वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया। उत्तराखंड में इसके साथ ही स्पूतनिक वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीकाकरण कार्यक्रम में कहा कि राज्य में कोविड टीकाकरण तेजी से चल रहा है। इस साल दिसंबर तक राज्य में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है। इस माह अभी तक केंद्र सरकार से राज्य को 17 लाख वैक्सीन मिल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र का महापर्व- हल्द्वानी में दूल्हे के साथ पहुंची दुल्हन ने डाला वोट

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में व्यापक स्तर पर टीकाकरण के लिए प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक टीकाकरण कैंप लगाए गए हैं। कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए भी राज्य सरकार की पूरी तैयारी है। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।