सैनिक स्कूल का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, जानें कब से होगा एडमिशन

186
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम के बाद अब जल्द ही विद्यालय छात्र-छात्राओं को दाखिले के लिए आमंत्रित करेगा। मेडिकल टेस्ट व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद छात्र-छात्राएं विद्यालय में अध्ययन कर सैन्य अफसर बनने की ओर अग्रसर होंगे। यहां इस बार दूसरा साल होगा, जब छात्राएं भी विद्यालय में प्रवेश लेंगी।

उत्तराखंड में सैनिक स्कूल नैनीताल जिले के घोड़ाखाल में है। यहां कक्षा छह में 65 सीटें है, जिनमें 55 सीटें छात्रों व 10 सीटें छात्राओं के लिए निर्धारित हैं। वहीं कक्षा नौ में 20 सीटें छात्रों के लिए निर्धारित हैं। इसमें प्रवेश के लिए परीक्षा सात फरवरी में कराई गई थी। इसके लिए 10 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसका परिणाम घोषित कर दिया। इसे एनटीए की वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर देखा जा सकता है। विद्यालय को मेरिट लिस्ट मिलते ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मेडिकल टेस्ट इसी महीने या अगले महीने के पहले हफ्ते तक पूरे करा लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता- लाखों की चरस के साथ अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

ऐसे चेक करें रिजल्ट

– नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं

-मुख्यपृष्ठ पर आपको AISSEE कक्षा 6 वीं और 9 वीं के रिजल्ट हाईलाइट होते दिखेंगे। रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें 👉  शेयर मार्केट में कमाई का दिया झांसा और बैंक खाते से उड़ा ली लाखों की नगदी

– अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स में आंसर की और सबमिट पर क्लिक करें

-AISSEE Result 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा

– डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें