spot_img

सलमान खान ने दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म बनाने की जाहिर की इच्छा, जानिए क्या कहा

मुम्बई. सलमान खान और दीपिका पादुकोण के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इन दोनों को लेकर मीडिया पर तमाम तरह की खबरें आती रहती हैं। इतना ही नहीं डायरेक्टरों ने दीपिका को सलमान के अपोजिट फिल्में भी ऑफर की। हालांकि दीपिका ने फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया। दर्शक उन्हें फिल्म में एक साथ देखना चाहते हैं लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा है लेकिन सलमान ने दीपिका पादुकोण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जो सुर्खियों में है।

सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि सच बताऊं तो मैं खुद हैरान हूं कि मैं कब दीपिका के साथ काम करूंगा। दीपिका एक बड़ी स्टार है तो तो ऐसा कुछ होना चाहिए जिससे उनका मेरे साथ काम करना संभव हो सके। हालांकि अभी तक ऐसा कुछ नहीं है।

कैटरीना के साथ बनाने जा रहे हैं तीसरी फिल्म

सलमान ने आगे कहा है कि टाइगर सीरीज के बाद तीसरी बार कैटरीना के साथ काम करने वाला हूं। दबंग 3 में मेरी हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा हैं। साजिद नाडियाडवाला की किक टू में मैं जैकलिन फर्नांडिस के साथ। अगर इसके बाद कुछ अच्छा आता है तो दीपिका पादुकोण शायद…।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!