हरिद्वार की सीमाएं सील, बॉर्डर से लौटाए हजारों लोग। पुलिस से झड़प, जानिए क्या है मामला

165
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हरिद्वार।

कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की सख्ती के बाद अब अब जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है। सोमबार को कार्तिक पूर्णिमा है, लिहाज गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं के उमड़ने की चिंता के चलते सीमाएं सील कर दीं और स्नान पर रोक लगा दी। हर की पैड़ी पर बैरिकेडिंग की गई है। इधर, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को बॉर्डर पर ही रोक दिया। जिस पर श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। अंततः हजारों लोगों को बॉर्डर से ही लौटना पड़ा।
एसएसपी सेंथिल अबुदई ने बताया कि श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह बंद है। आवश्यक सेवाएं ही आ जा सकती हैं। जरूरी काम से आने वालों को जांच परख कर ही प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  ससुराल आये युवक ने तैश में कर डाली हवाई फायरिंग, गिरफ्तार