Corona : दूसरी लहर ने तोड़े सभी रिकाॅर्ड, एक दिन में मिले एक लाख से ज्यादा मरीज

160
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर घातक हो चली है। इसने पुराने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटे में देश में एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। इस दौरान 1,03,558 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 478 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इससे पहले, 17 सितंबर 2020 को देश में सर्वाधिक 97,894 कोरोना के नए मरीज मिले थे, जो देश में एक दिन में मिलने मरीजों की संख्या सबसे अधिक थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,25,89,067 पहुंच गए हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 1,65,101 हो गई। इसके साथ ही दुनिया भर में एक दिन में नए कोरोना मरीज मिलने के मामले में अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़कर भारत पहले नंबर पर आ गया है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे नंबर पर भारत है। सोमवार को अमेरिका में 36,983, ब्राजील में 31,359 और भारत में 1,03,558 नए केस आए हैं। भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां अभी एक दिन में 1 लाख से ज्यादा केस मिले हैं।