बच्चे के अपहरण से फैली सनसनी, आरोपी के हाथ में काटा और छूट निकला

50
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में रुद्रपुर में एक युवक ने मामा के घर से अपने घर जा रहे 8 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। बच्चे ने होशियारी दिखाते हुए आरोपी के हाथ में काटकर अपने आप को छुड़ाया और भाग निकला।

घटना खेड़ा कालोनी के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुई और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बच्चे ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी, जिससे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने रम्पुरा चौकी पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

बच्चा चोरी की सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें युवक बच्चे को गोद में लेकर जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।