हाथरस मामले में सिया धर्मगुरु कल्वे जव्वाद का बड़ा बयान, बोले-हर गॉव में सीएम योगी नहीं रह सकते। और जानिए क्या-क्या बोले

161
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ।

हाथरस मामले में सिया धर्मगुरु कल्वे जव्वाद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हाथरस कांड पर राजीनीति नहीं होनी चाहिए, ऐसे मामले संवेदनशील होते हैं। राजनीतिक दलों को राजनीति करते वक्त इन बातों को भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए सीएम योगी को सीधे तौर से जिम्मेदार ठहराना मुझे उचित नहीं लगता। क्योंकि हर गांव में मुख्यमंत्री योगी नहीं रह सकते। घटना आपसी विवाद पर होती है। हां इतना जरूर है कि युवती का रात में ही दाह-संस्कार कर दिया गया, ऐसी क्या जल्दवाजी थी इस पर मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह गहनता से जांच कराएं। इसके अलावा जो भी दोषी हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो, यह भी सरकार को तय करना चाहिए। इस तरह की घटनाओं पर भविष्य में रोक लग सके, इसके लिए दूरगामी प्लान बनाया जाए। उन्होंने राजनीतिक दलों से ऐसे मामलों में सूझबूझ से काम लेते हुए सुझावात्मक राजनीति करने की अपील भी की है।